मिर्जापुरः आठ गोवंश बरामद,तस्कर फरार

 

विधान केसरी समाचार

अहरौरा/मिर्जापुर। गोवंश को बिहार लेकर जा रहे पशु तस्करों को पुलिस ने अहरौरा जमुई मार्ग पर स्थित सोनबरसा गांव के पास बरामद कर लिया। पुलिस टीम को देखकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए पशु तस्कर वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने पिकअप वाहन में ठूंस कर लादे गए आठ गोवंश को बरामद कर लिया। पशु तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को मुखबिर से गोवंश को बिहार ले जाने की सूचना मिली। बिहार की ओर जा रहे वाहनों की सोनबरसा गांव के पास चेकिंग शुरू कर दी गई। तभी जमुई की ओर से आ रहे पिकअप को रुकने का इशारा किया गया तो चालक पहले ही पिकअप रोककर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भाग निकला। गोवंश लदे वाहन को सड़क पर ही छोड़ दिया। काफी देर तक इलाके में सर्च अभियान चलाकर पशु तस्करों की तलाश की गई परंतु उनका पता नहीं चल सका। पुलिस ने वाहन में ठूसकर लादे गए आठ गोवंश को पिकअप सहित बरामद कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों व वाहन चालक व मालिक के खिलाफ गोवंश पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।