सहारनपुरः उद्यमियों ने सीडीएस जनरल बिपिन व अन्य सैन्य कर्मियों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

विधान केसरी समाचार

 

सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

 

प्रताप मार्केट स्थित आईआईए भवन में आयोजित बैठक मंे चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने हृदय विदारक घटना पर दुःख प्रकट करते हुए इसे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र आज सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर हार्दिक संवेदना प्रकट कर रहा है। यह उनके प्रति लोगों का सम्मान है। जनरल बिपिन रावत असाधारण प्रतिनिधित्व क्षमता के धनी थे। उन्हें जनरल ऑफ पब्लिक भी कहा जाता था एवं उनके नेतृत्व में भारतीय सेना का दबदबा पूरे विश्व में कायम रहा है। उन्होंने अपनी असाधारण क्षमता से सेना के आधुनिकरण में विशेष योगदान दिया एवं जीवन भर सेना में अनेक पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं राष्ट्र को दी।मंडलीय अध्यक्ष अशोक बजाज ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत्यु को प्राप्त हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपतनी एवं अन्य सैन्य वीर योद्धाओं को शत्-शत् नमन करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग ने इस घटना को हृदय विदारक बताया एवं कहा कि हम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ दुर्घटना में मारे गए उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करते हैं एवं जो सैन्य अधिकारी उपचाराधीन है उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करतें है।श्रद्धांजलि सभा में सदस्यों द्वारा भारतीय सेना प्रमुख के सम्मान में प्रार्थना एवं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।

 

श्रदांजलि सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के०आर० सिंघल, मंडलीय अध्यक्ष अशोक बजाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स० हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, मदनलाल तलवार, सतीश अरोड़ा, विनय दहूजा, स० परमजीत सिंह, रामनाथ शर्मा, विकास मलिक सुरेन्द्र मोहन कालरा, अविनाश अरोड़ा, कुशल शर्मा, पुनित भारद्वाज, पुनित सिंघल आदि सदस्य उपस्थित रहें।