प्रतापगढ़: मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

विधान केसरी समाचार

 

कोहड़ौर/मदाफरपुर/प्रतापगढ़। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के चनुआडीह कोड़री गांव में मंगलवार शाम को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।मारपीट में गंभीर रूप से घायल राकेश (45 वर्ष) नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी।

 

मिली जानकारी के अनुसार राकेश हरिजन का अपने पड़ोसी तुलसीराम हरिजन से काफी समय से विवाद था।मंगलवार शाम दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डे चले जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था।परन्तु राकेश प्रयागराज न जाकर बुधवार को अपने परिजनों के साथ कोहड़ौर थाने पर प्रार्थनापत्र देने आ रहा था और रास्ते में ही राकेश की मौत हो गयी।।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।सूचना के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई।आननफानन में में सीओ सिटी अभय पाण्डेय एसएचओ कोहड़ौर बच्चेलाल प्रसाद व चैकी इंचार्ज मदाफरपुर हरीश तिवारी पुलिस बल के साथ चनुआडीह गांव पहुंचे।आरोपी घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार हैं।

 

मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी पक्ष का एक दबंग युवक राजेश हरिजन छः माह पूर्व ही फोन पर जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।जिसके बाद पीड़ित ने तत्कालीन चैकी इंचार्ज मदाफरपुर से धमकी के बाबत लिखित शिकायत भी की थी परंतु पुलिस द्वारा उस समय कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।बुधवार को मृतक राकेश की पत्नी सावित्री देवी ने कोहड़ौर थाने पर तुलसीराम हरिजन व उसके पुत्रों समेत लगभग दर्जनभर लोगों के खिलाफ तहरीर दी।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी परन्तु खबर लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी।

 

 

उक्त मामले में एसएचओ बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।