बाराबंकीः नारी शिक्षा एवं सुरक्षा चैपाल में किया जागरुक
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। बृहस्पतिवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए जन जागरुकता एवं संवेदीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चैपाल का आयोजन नगर क्षेत्र द्वारा नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को सशक्त बनाने और महिलाओं को जागरुक करने के लिए नगर क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों और प्राथमिक विद्यालयों द्वारा नारी शिक्षा चैपाल लगाई गयी। इस दौरान पावर एंजिल्स को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह सहित परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र अर्चना यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नारी शिक्षा चैपाल में जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, अभिभावक, एसएमसी सदस्य, अध्यापक सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। इस मौके पर बोलते हुए सीडीओ एकता सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि छात्राओं की शिक्षा परवान चढ़े। माता पिता बेटे और छात्राओं की शिक्षा दिलाने में भेदभाव न करें। छात्राएं भी हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही हैं। स्कूलों से छात्राएं वंचित न रहें और बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। अब लिंगभेद के चलते छात्राओं की शिक्षा में अड़चन नहीं आएगी। यही हम सबका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि ब्लॉकों के बाद यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में भी चलेगा।
इसी क्रम में बोलते हुए नगर क्षेत्र की खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्चना यादव ने कहा कि नारी शिक्षा चैपाल में ऐसी छात्राओं को चिन्हित किया जाएगा जिनके माता पिता उन्हें स्कूल न भेजकर घर का काम कराने को प्राथमिकता देते हैं। ऐसी जागरूकता फैलाई जाएगी कि छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करें। नारी शिक्षा चैपाल के माध्यम से बेटियों को स्कूल में न भेजने वाले अभिभावकों को शिक्षा के प्रति उनकी सोच बदली जाएगी। अंत में अर्चना यादव ने कार्यक्रम के व्यवस्थापक संदीप वर्मा, मीना मंच नोडल पारुल शुक्ला, पुनीत, अजय बाबू, अविनाश, नेहा, प्रवेश, चांद, सहित नगर क्षेत्र के सभी स्टॉफ का आभार ज्ञापित किया। मंच का संचालन एआरपी अरुण कुमार वर्मा ने किया। तथा एआरपी ऋषि वर्मा व मंजुला सिंह ने अपने-अपने अभिनव प्रयासों की संक्षिप्त रूपरेखा को सभी के सम्मुख रखा। इस मौके पर मुख्य रूप से ज़ेबा मोहसिन, गीता वर्मा, फातिमा जमाल, राफिया ख़ातून, रौशन जहाँ, निगहत, मास्टर ज़हीर, हिना शरफ़, संगीता कुमारी, सुमन गौतम, गौरी रस्तोगी, प्रेमलता वर्मा, सुहेला खां, राना परवीन, आशीष शुक्ला, गौरव शंकर शुक्ला, आदित्य कुमार, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रियंका द्विवेदी, प्रियंका वर्मा, अर्जुमंद बेनज़ीर, ललिता मौर्या सहित समस्त अभिभावकगण न शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
गुलरिया गार्दा बालक के बच्चों ने प्रदेश स्तर पर नगर क्षेत्र का बढ़ाया मान
बीते 28 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय गुलरिया गार्दा बालक में यूनिसेफ की दिल्ली टीम द्वारा श्मेरा जीवन मेरा अधिकारश् बच्चों की बच्चों से बात कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बच्चों को 1 दिन का विधायक होने पर वे क्या करेंगे विषय पर अपने विचार रखने को कहा गया था। इस आधार पर बच्चों का एक मांग पत्र तैयार किया गया। यह मांगे शासन तक पहुंचाई जाएंगी। बाराबंकी के बच्चों की सभी मांगे इस मांग पत्र में शामिल की गई हैं। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मात्र 22 विद्यालयों में आयोजित किया गया और बाराबंकी के मात्र एक विद्यालय में इसका आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को यूनिसेफ की टीम द्वारा प्रशंसा पत्र जारी किए गए जो कि मुख्य विकास अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र द्वारा बच्चों को प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका गुलरिया गार्दा बालक पारूल शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया तथा यूनिसेफ जिला समन्वयक शिप्रा आर्या एवं ज़िला समन्वयक बालिका शिक्षा उज्ज्वल लाल द्वारा यह कार्यक्रम क्रियान्वित कराने में योगदान दिया गया।