प्रतापगढ़ः व्यापारियों की सहायता के लिए दिन रात रहूंगा हाजिर – उमाप्रकाश अग्रहरि

 

विधान केसरी समाचार

 

कोहड़ौर/प्रतापगढ़। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कोहड़ौर इकाई की ओर से रविवार को बाजार के श्री रामजानकी मन्दिर के प्रांगण में व्यापारी एकता संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाप्रकाश अग्रहरि, जिला महामंत्री अनिल विश्वकर्मा, डॉ. दिनेश सिंह व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोहड़ौर, धवल द्विवेदी व अमित मिश्र समेत व्यापार मंडल के सरंक्षक मण्डल के सदस्यों ने भगवान श्री राम की पूजा करके व सांकेतिक मशाल जलाकर किया।व्यापारियों ने सांकेतिक मशाल जलाकर अपनी एकता का प्रदर्शन किया।इस दौरान नगर पंचायत कोहड़ौर के वरिष्ठ व्यापारियों, पत्रकार बन्धुओं के साथ ही नगर पंचायत कोहड़ौर के सम्मानित नागरिकों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।इसके साथ ही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल में शामिल होने वाले नए सदस्य कजरिया शोरूम व मां भारती इंटरप्राइजेज के मालिक धवल द्विवेदी, सतीश जायसवाल रामापुर व जगदीश सोनी, विकास गुप्ता को जिलाध्यक्ष उमाप्रकाश अग्रहरि द्वारा सदस्यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष उमाप्रकाश ने कहा कि मैं अपने व्यापारी भाइयों के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा।आधी रात को भी अगर कोई व्यापारी भाई मुझे फोन करेगा तो मैं यथाशक्ति उसकी मदद के लिए हाजिर रहूंगा।भविष्य में व्यापारियों का सम्मान एवं स्वाभिमान सुरक्षित रहे इसका पूरा ख्याल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रखेगा।कार्यक्रम के दौरान प्रेमलाल उमरवैश्य, संगमलाल उमरवैश्य, बहराइच जायसवाल, श्यामलाल उमरवैश्य, कन्हैयालाल जायसवाल, दयाराम जायसवाल, पवन जायसवाल महामंत्री कोहड़ौर, नितिन जायसवाल उपाध्यक्ष कोहड़ौर, सतीश उमरवैश्य कोषाध्यक्ष, अजंता स्टूडियो, डॉ. कमलेश पाण्डेय, रामप्रसाद उमरवैश्य, बृजेश उमरवैश्य, सत्यदेव, ऋषभ जायसवाल, अंकित, अमित जायसवाल, ओपी यादव, सुखदेव, पंकज, छोटू सोनी, संजय बारी, श्रवण कुमार, तेज कुमार, डब्लू पाण्डेय, दिनेश जायसवाल, विशाल, संजय गुप्ता, आनंद, सचिन जायसवाल, अशोक समेत भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।