लक्सर: दून स्टोन क्रेशर के विरोध में उतरे ग्रामीण वे पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत प्रेमदास
विधान केसरी समाचार
लक्सर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ग्राम महतोली टांडा के महंत प्रेमदास और स्थानीय ग्रामीण गांव के निकट लगने वाले दून स्टोन क्रेशर के विरोध में उतरे उन्होंने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को ज्ञापन भेजकर यहां पर लगने वाले दून स्टोन क्रेशर की अनुमति निरस्त करने की मांग की है वही लक्सर तहसील में महतोली टांडा गांव के निकट एक दून स्टोन क्रेशर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है परंतु दून स्टोन क्रेशर लगाए जाने की जानकारी के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला है वही श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महतोली के महंत प्रेमदास महाराज के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की और से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर बता गया है कि दून स्टोन क्रेशर लगाने से पूर्व आपत्तियां मांगे जाने की सूचना का प्रचार प्रसार नहीं किया गया है इस प्रक्रिया को गुपचुप पूरी करने की कोशिश की गई है बताया गया कि जिस भूमि पर क्रेशर लगाया जा रहा है वह भूमि कृषि भूमि है इस भूमि में गेहूं, धान, गन्ना, मक्का ,बाजरा,पशु चारा आदि फसल उगाई जाती है यहां पर लगने वाले दून स्टोन क्रेशर से आसपास की भूमि भी बंजर हो जाएगी आसपास की फसलों पर वे पशुओं के चारे पर धूल, मिट्टी भी बहुत भारी मात्रा में बैठ जाती है जिससे पशु उस चारे को नहीं खा पाते हैं वहीं आसपास के किसानों का फसलों का भी बहुत भारी नुकसान होगा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुमति निरस्त नहीं की गई तो ग्रामीण व संत समाज के लोग भारी संख्या में धरने पर बैठेंगे। ज्ञापन भेजने वालों मे, डॉ प्रमोद ,दीपक कुमार, कश्यप कल्लू, राजपाल कश्यप, पालु भगत, साधु राम सैनी, ब्रह्मपाल ,कुशल पाल, रामपाल सैनी, राजेश सैनी, सुजीत सैनी, राजकुमार, प्रदीप, रजनीश ,कालूराम सैनी, हंसराज कश्यप, फैयाज, मुसर्रत ,जोगिंदर नरेंद्र कुमार आदि ग्रामीण शामिल रहे।