प्रयागराज: सरकार डेल्टा वेरिएंट को टैकल नही कर पाई- रेवती रमण सिंह

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। कल लखनऊ में सपा क्रियकर्ताओं की बैठक हुई इस बीच कयासों का दौर तेज था की किसको टिकट मिलेगा किसको नही। इस बीच एक उमीदवार ऐसे है जिन्हें टिकट की कोई चिंता नहीं थी वो अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जा कर काम करने में लगे है, उज्जवल रमण सिंह। कल हमारे संवाददाता से बात करते हुए उज्ज्वल रमण सिंह के पिता और राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह ने बताया कि उज्ज्वल को टिकट की कोई चिंता नही है उन्हें चिंता है अपने जनता के लिए कैसे काम किया जाए। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रयागराज जिला में सपा को केवल एक ही सीट जीत पाईं थी, करछना।

रेवती रमण सिंह करछना से 8 बार विधायक रह चुके हैं और मुलायम सिंह के साथ मिल समाजवादी पार्टी का गठन किया था। सिंह ने बताया कि मैं अपने कार्यकाल में मैं लगभग पिच्यासी प्रतिशत घरो में नल से पानी की बेवस्था किया था। इतना ही नही मेरे समय मे स्वास्थ सम्बंधी समस्या भी सुधार गयी थी। परंतु मेरे बाद के विधायक इसे मेंटेन नही कर पाए। आगे उन्होंने कहा कि अगर मेरी विरासत को ठीक से संभाला गया होता तो कोरोना के डेल्टा वेरियेट में करछना में इतनी समस्या ना हुई होती। साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार कोरोना को ठीक से टैकल नही कर पाई, मै अपने सांसद निधि से ऑक्सिजन और दवाओं के लिए पैसा दिया था।