श्रावस्तीः ओमीक्रोन से सुरक्षा प्रदान करेगी मजबूत इम्युनिटी- डाॅ0 एपी भार्गव

 

विधान केसरी समाचार

 

श्रावस्ती। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से अपने पांव पसार रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। लेकिन इस सबसे किसी भी तरह से घबराने नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्युनिटी ओमीक्रोन से सुरक्षा प्रदान करेगी। ऐसे में जो लोग पहले से किसी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में हैं, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एपी भार्गव ने एक विशेष भेंट में कही।

उन्होंने बताया कि व्हाइट ब्लड सेल्सए एंटीबॉडीज और अन्य कई तत्वों से हमारा इम्यून सिस्टम बनता है। कोरोना वायरस उन लोगों को अधिक प्रभावित कर रहा है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है। जिन लोगों की इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत है वह जल्द बीमार नहीं पड़ते। सीएमओ ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। लोगों को चाहिए कि वह मास्क का नियमित इस्तेमाल करें भीड़.भाड़ में दूरी बनाएं रखें। कोविड टीके की दोनों डोज सभी पात्र लोगों को लगवाना सुनिश्चित करें तथा कोविड से संबंधित किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोविड जांच जरूर कराएं। सीएमओ डॉ0 एपी भार्गव का कहना है कि कोरोनारोधी टीका और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर ही इससे बचा जा सकता है

 

। इसीलिए सरकार हर किसी को यह टीका लगवाने के लिए कह रही है। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर यह टीका मुफ्त लगाया जा रहा है। जिन लोगों ने अभी तक कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है, वह पहली डोज और अपनी बारी आने पर दूसरी डोज जरूर लगवा लें। यदि आपको जल्दी सर्दी, जुकाम, खांसी होती है या बीमार पड़ते हैं तो समझ जाएं कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है। जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है वो मौसम बदलते ही कुछ ना कुछ समस्या से परेशान हो जाते है। इसके अलावा अगर आपको कुछ खाने.पीने से जल्दी इंफेक्शन हो जाता है, तो भी आपकी इम्यूनिटी कमजोर है।