मेरठ: सरकारी राशन की कालाबजारी का आरोप लगाकर ग्रामीणों का सप्लाई दफ्तर में हंगामा

 

विधान केसरी समाचार

 

मेरठ/मवाना। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सप्लाई दफ्तर में हंगामा किया तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्राम अकबरपुर सादात के ग्रामीणों ने आरोप लगाया की गांव मे बीते छह सात वर्षों से राशन की कोई दुकान नहीं है तथा गांव के सभी राशन कार्ड ग्राम मीरपुर से अटैच किये गए हैं। मीरपुर के राशन डीलर मोनिका का पति विश्वास कुमार महीने में दो दिन ही राशन बांटता है तथा राशन भी कम देता है शिकायत करने पर अभद्र व्यवहार करता है। तथा गरीबों का राशन कालाबाजारी के माध्यम से बाजार में ऊंचे दामों पर बेच देता है। ग्रामीणों द्वारा पूरा राशन देने की मांग पर तीन तारीख को ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई तथा घर से बाहर निकाल दिया गया व राशन वितरण बैंड कर दिया गया ग्रामीणों ने दुकान सस्पेंड कर नए सिरे से दुकान आवंटित करने की मांग की हंगामा करने वालों में रोहित,दीपांशी,सूरज,सोनम शोकेन्द्र आदि मौजूद रहे।