तारक मेहता का उल्टा चश्मा: पूरी रात घर नहीं लौटे मेहता साहब, रो-रोकर बेहाल हुईं अंजलि भाभी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कई सालों से अपने दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है. इतने सालों में जहां जेठालाल और भिडे के बीच दोस्ती नहीं हुई, वहीं मेहता साहब का डाइट खाना भी बंद नहीं हुआ. इससे बचने की उन्होंने कई तरकीबें अपनाई जो नाकामयब होती रहीं. अब लेटेस्ट एपिसोड में मेहता साहब को शो से नदारद देखा गया, जिसके बाद पूरी गोकुलधाम सोसाइटी चिंता में आ गई.
दरअसल, इस लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि मेहता साहब गायब हो गए हैं. उनकी चिंता में जहां अंजलि भाभी का रो-रोकर बुरा हाल रहता है. वह मेहता साहब के बारे में पता लगाने के लिए उनके परम मित्र जेठालाल के पास गई हुई होती हैं. दूसरी ओर भीड़े और माधवी भाभी अपने घर की बालकनी में खड़े काफी चिंतित दिखते हैं. उन्हें हैरान परेशान देखकर पहले बबिता जी और अइयर फिर डॉक्टर हाथी और कोमल भाभी भी इकट्ठा हो जाते हैं. सभी आपस में बात कर रहे होते हैं तभी सोढी और रोशन भी बाहर आ जाते हैं.
इस बीच अंजलि भाभी को भी जब कोई सुराग नहीं मिलता है तो वह बाकी सोसाइटी मेंबर के पास पहुंचती हैं. इतने में सभी बताते हैं कि मेहता साहब ने अपने गोकुलधाम के दोस्तों को एक-एक कर के अंजलि भाभी को समझा कर उनका डाइट फूड बंद करवाने की अपील की थी. हर किसी को ऐसा लगता है कि वह डाइट फूड से दूर रहने के लिए ही घर नहीं लौटे हैं. हालांकि, एपिसोड के अंत में आखिरकार मेहता साहब बुरी हालत में सोसाइटी में पहुंचते हैं. ऐसे में उनके ऑटो ड्राइवर से चंपक चाचा मेहता साहब का हाल चाल पूछते हैं, जिस पर पता चलता है कि ड्राइवर उन्हें पुराने कब्रिस्तान से उठाकर लाया है. जाहिर है सभी गोकुलधाम निवासी यह सुनकर बेहद परेशान हो जाते हैं. अब आखिर पूरा माजरा क्या है यह आने वाला एपिसोड ही बताएगा.