कोरोना के चलते अब दो शिफ्टों में काम करेगी मुंबई विधानसभा

 

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब ये फैसला लिया गया है कि राज्य की विधानसभा में दो शिफ्ट में काम किया जाएगा. ये फैसला एक स्थान पर अधिक लोग जमा न हो सकें और सामजिक दूरी का पालन किया जा सके, इसके मद्देनजर लिया गया है. इतना ही राज्य मंत्रालय भी अब इसी प्रकार की कार्यशैली अपनाने पर विचार कर रहे हैं.

राज्य विधानमंडल के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवती ने कहा, ”शीतकालीन सत्र के अंत तक कुल 14 कोरोना संक्रमित पाए गए. अब महाराष्ट्र में मामले बढ़ रहे हैं इसी के मद्देनजर हमने दो शिफ्ट में काम करने का फैसला लिया है. ” पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 3 बजे तक काम करेगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक काम करेगी. बता दें कि विधान भवन का मुंबई और नागपुर में दफ्तर हैं जिसमें कुल 820 लोग काम करते हैं.

 

महाराष्ट्र में कोरोना के केसों में आज मामूली बढ़त दर्ज की गई है. बीते दो दिनों में जहां कोरोना के नए संक्रमितों के आंकड़े में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं मंगलवार को इनमें बढ़त देखी गई. मंगलवार को महाराष्ट्र में 34,424 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, यदि मुंबई की बात करें तो, यहां अभी भी कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को मुंबई में 11,647 नए संक्रमित पाए गए हैं.