सपा और कांग्रेस को झटका: बीजेपी ने कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव को पार्टी में शामिल कराया
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहे.
हरिओम यादव ने इस दौरान कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य फुके हुए कारतूस हैं और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिना शर्त के बीजेपी ज्वाइन की है. पार्टी को मजबूत करेंगे. रामगोपाल यादव जैसे लोगों के होने से सपा अब खत्म हो रही है.
वहीं नरेश सैनी ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से प्रभावित हो कर बीजेपी ज्वाइन की है. सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की. उन्होंने कहा कि सपा में मेरे जाने की अफवाह थी लेकिन मैं जा नहीं रह था.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने दावा किया था कि मेरे साथ अभी विधायक मसूद अख्तर जा रहे हैं और विधायक नरेश सैनी दिल्ली से लखनऊ के लिए आएंगे. वहां वो समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे.