देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख 72 हजार केस दर्ज, 1008 की मौत

 

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले कल की तुलना में आज बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 72 हजार 433 नए केस सामने आए हैं और 1008 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 6.8 फीसदी केस ज्यादा आए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15 लाख 33 हजार 921 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 98 हजार 983 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 81 हजार 109 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 97 लाख 70 हजार 414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

बता दें कि कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 20 हजार 505 नए मामले सामने आए और 40 हजार 903 मरीज़ ठीक हुए. वहीं 81 मरीज़ों की मौत हुई. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 77 हजार 244 है. उधर तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 13 नए मामले सामने आए और 24 हजार 576 मरीज़ ठीक हुए. यहां 37 मरीज़ों की मौत हुई. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 77 हजार 999 है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 69 हजार 449 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 73 करोड़ 41 लाख 92 हजार 614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

 

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 167 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 55 लाख 10 हजार 693 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 167 करोड़ 87 लाख 93 हजार 137 डोज़ दी जा चुकी हैं.