पीएमसी बैंक फ्रॉड का मुख्य आरोपी रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के 4,355 करोड़ रुपये के स्कैम के मुख्य आरोपी और बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इमिग्रेशन विभाग ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार किया है. वह देश छोड़कर कनाडा भागने की तैयारी में था. दलजीत सिंह बल लगातार पांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार चल रहा था. नेपाल घुसने से पहले ही इमिग्रेशन विभाग की टीम ने धर दबोचा.
बताया जाता है कि उसकी गिरफ्तारी की सूचना इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को दी गई. टीम आज यानी गुरुवार को रक्सौल पहुंच जाएगी. वह नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भागने के फिराक में था. इस मामले में स्थानीय प्रशासन बोलने को तैयार नहीं है.
वर्ष 2019 की घटना है. लोन की धोखाधड़ी और घोटाले से जुड़ा मामला सामने आने के बाद आरबीआई ने पीएमसी बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था. बैंक द्वारा रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिए गए लोन की सही जानकारी आरबीआई को नहीं दी गई थी. PMC बैंक ने अवैध तरीके से 6500 करोड़ रुपये का लोन दिया था. इस धोखाधड़ी और घोटाले में बैंक के कई सीनियर अधिकारी शामिल पाए गए थे. पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस और पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह को पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार कर लिया था. अब मुख्य आरोपी दलजीत सिंब बल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.