पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाले में फरार निदेशक बिहार से गिरफ्तार

 

पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक दलजीत सिंह बल को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा  ने बिहार में गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीएमसी बैंक घोटाला मामले में वांछित दलजीत सिंह बल को भारत-नेपाल सीमा के पास पूर्वी चंपारण के रक्सौल में गिरफ्तार किया गया था.

करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने दलजीत सिंह और बैंक के 10 पूर्व निदेशकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. मुंबई पुलिस दलजीत सिंह को आज शाम हिरासत में ले लेगी. पीएमसी बैंक में धोखाधड़ी सितंबर 2019 में तब सामने आई जब आरबीआई ने शहरी सहकारी बैंक को निर्देश दिए और एक प्रशासक नियुक्त किया.

लोन की धोखाधड़ी और घोटाले से जुड़ा मामला सामने आने के बाद आरबीआई ने पीएमसी बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था. बैंक द्वारा रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिए गए लोन की सही जानकारी आरबीआई को नहीं दी गई थी. PMC बैंक ने अवैध तरीके से 6500 करोड़ रुपये का लोन दिया था. इस धोखाधड़ी और घोटाले में बैंक के कई सीनियर अधिकारी शामिल पाए गए थे

पीएमसी बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस और पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह को पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार कर लिया था. अब मुख्य आरोपी दलजीत सिंब बल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.