बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली बंपर वैकेंसी

 

बिहार झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में 159 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. रिशीवेबल्स मैनेजमेंट वर्टिकल में ब्रांच रिशीवेबल मैनेजर के पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.   इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल, 2022 है.

वैकेंसी डीटेल्स

पद: ब्रांच रिशीवेबल मैनेजर
कुल पद: 159

श्रेणीवार डीटेल्स

अनुसूचित जाति: 23
एसटी: 11
ओबीसी: 42
ईडब्ल्यूएस: 15
यूआर: 68
कुल: 159

योग्यता और आयु सीमा

इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी दूसरे उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुशन की डिग्री होंना जरूरी है. इसके अलावा सम्बन्धित क्षेत्र में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 1 मार्च 2022 को 23 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

एग्जाम फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: 600 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए: 100 रुपये

आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार बीओबी की वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.