रिलीज हुआ ‘ओम’ का टीजर, आदित्य रॉय कपूर करते दिखे जबरदस्त एक्शन

 

आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘ओम’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ संजना सांघी नजर आएंगी. कुल 57 सेकेंड का ये टीजर देखने में काफी दमदार लग रहा है. हालांकि फिल्म की कहानी और प्लॉट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन टीजर देखकर इतना समझा जा सकता है कि इस फिल्म दमदार एक्शन दिखने वाला है.

आदित्य रॉय कपूर फिल्मों में ज्यादातर रोमैंटिक हीरो की भूमिका में नजर आते हैं लेकिन इस बार वो स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं. टीजर की शुरुआत में आदित्य रॉय कपूर को कहते सुना जा सकता है कि ‘मुझे कुछ याद नहीं’. इसके बाद एक आवाज आती है जो कहता है कि ‘भाग ऋषि भाग’..वहीं पीछे से एक बच्चा ‘पापा’ चिल्लाते सुनाई देता है. इसके बाद स्क्रीन पर जोरदार एक्शन शुरू हो जाता है और आदित्य रॉय कपूर कहते हैं कि ‘एक लड़ाई को जीतने के लिए उसे कई बार लड़ना पड़ता है.’

बता दें कि फिल्म 1 जुलाई 2022 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है और इस का निर्माण अहमद खान और शैरा खान और जी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं. आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसके अलावा वो ‘विलेन 2’ में भी नजर आने वाले हैं. इससे पहले वो फिल्म लूडो में नजर आए थे.