मुजफ्फरनगरः पुरकाजी में कक्षा 9 के छात्र के बैंक खाता न खोलने की शिकायत चेयरमैन ने एलडीएम से की

विधान केसरी समाचार

पुरकाजी /मुजफ्फरनगर। एक गरीब कोल्हू मजदूर ने शुक्रवार को पुरकाजी चेयरमैन से मिलकर बताया कि उसका 15 साल का लड़का आशु राजकीय इंटर कोलिज में कक्षा 9 का छात्र है छात्रवृत्ति के लिए सरकारी बैंक ैठप् में खाता खुलवाने के लिए कई हफ्तों से चक्कर काट रहा है। बैंक वालो ने छात्र का पैनकार्ड तक बनवा लिया और पुरकाजी से कभी बरला ओर कभी ग्राहक सेवा केंद्र पर चक्कर कटवाता रहा और फिर खाता खोलने से मना कर दिया। चेयरमैन पुरकाजी ने ग्राहक सेवा केंद्र वालो से 15 वर्षीय छात्र के पैन कार्ड बनने का औचित्य पूछा तो सेवा केंद्र वाले ने कहा कि अब सभी खातों में ये आवश्यक हो गया है। चेयरमैन पुरकाजी ने एलडीएम तोमर से फोन पर इस सम्बंध में शिकायत कि जिस पर एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेकर ऐसे छात्रों के पैनकार्ड के बिना भी खाता खोलने की बात कही और जल्दी इस छात्र का खाता खुलवाने का आश्वासन दिया। पुरकाजी में छात्रों के बैंक खाते खुलने में पैनकार्ड मांगे जा रहे है जिससे छात्रों एवम परिजनों का अनावश्यक समय और धन खर्च हो रहा है । बैंक वाले छात्रों को खाता खोलने में खूब चक्कर कटाकर परेशान कर रहे हैं।