वाराणसी: शॉर्टकट से देश नहीं, कुछ नेताओं का भला हो सकता है- पीएम मोदी

 

  • प्रधानमंत्री ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया
  • 43 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
  • बोले ,यहां एक प्रोजेक्ट खत्म होता है तो चार शुरू

 

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूर्वांचल को 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात गुरुवार को दी। सिगरा स्टेडियम से उन्होंने 43 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पहले अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन और नई शिक्षा नीति पर आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिनी दौरे के दौरान गुरुवार को रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचे। पीएम मोदी ने शिक्षा समागम को संबोधित किया। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को दी 1775 करोड़ रुपये की सौगात दी।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-धमक नहीं है। हमारे लिए विकास का अर्थ है गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, माताएं-बहनें, सबका सशक्तिकरण है। बोले, सावन बहुत दूर नहीं है। देश और दुनिया से बाबा भक्त भारी संख्या में काशी आने वाले हैं। विश्वनाथ धाम परियोजना पूरी होने के बाद ये पहला सावन उत्सव होगा। विश्वनाथ धाम को लेकर पूरी दुनिया में कितना उत्साह है ये आपने बीते महीनों में खुद अनुभव किया है। यहां एक प्रोजेक्ट खत्म होता है तो चार प्रोजेक्ट शुरू हो जाते हैं।

अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के जागरूक नागरिकों ने जिस तरह देश को दिशा देने वाला काम किया है, उसे देखकर मैं आनंदित हूं। काशी के नागरिकों ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि शॉर्टकट से देश का भला नहीं हो सकता। हां कुछ नेताओं का हो सकता है। विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लोगों ने और मेरी काशी के लोगों ने जो समर्थन दिया, उमंग और उत्साह के साथ मेरा जो साथ दिया। इसलिए मैं आज जब चुनाव के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं तो आदरपूर्वक काशीवासियों का, उत्तर प्रदेश के वासियों के धन्यवाद करता हूं।

सीएम योगी बोले– काशी विश्वनाथ धाम ने लिखी विकास की नई ईबारत

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा से पहले पीएम मोदी ने काशीवासियों को 1775 करोड़ रुपयेे की सौगात दी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बाद भोजपुरी में भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सात वार और नौ त्योहार वाले शहर काशी के सभी लोगों को मेरा प्रणाम है। दरअसल, पीएम मोदी संपूर्णानंद स्टेडियम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, यूपी सरकार के 100 दिन और केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत है। आज पूरी दुनिया देख रही पुरानी काशी और आधुनिक काशी में अंतर। काशी विश्वनाथ धाम ने लिखी विकास की नई ईबारत।

बच्चों ने मंत्र सुनाया, योग किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बच्चों के साथ बात की। इस दौरान बच्चों ने प्रधानमंत्री को मंत्रोच्चारण सुनाया। योग करके दिखाया। शिक्षा समागम के बाद प्रधानमंत्री ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वांचल को 1775 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी।