अंबेडकरनगरः मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाने के लिए मुर्दे भी पहुंच रहे हैं

विधान केसरी समाचार

अंबेडकरनगर। जिले में सरकारी राशन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन की डबल डोज देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब तक का यह सबसे बड़ा मुफ्त राशन वितरण अभियान है। इस योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों मिलेगा। यह योजना गरीब, मजदूर और किसानों के लिए बड़ा सहारा है। गरीबों को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी। मगर इस राशन योजना में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है अगर सत्यापन हुए तो कई पर गज गिर सकती है। आपको बताते चलेगी अंबेडकर नगर जिले के सभी ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सरकारी राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के साथ-साथ मुर्दों को भी राशन वितरण किया जा रहा है, मारे हुए लोग भी राशन वितरण के दिन राशन लेने सरकारी दुकान पर पहुंच जा रहे हैं। जमकर मुर्दे भी कोटे की दुकानों से अनाज उठा रहे हैं। एक नहीं हजारों की संख्या में ऐसे मुर्दे हैं।

यहां राशन के खेल में कोटेदार विभागीय मिलीभगत से मुर्दों को भी राशन बांट रहे हैं।सरकारी अनाज का रुपया हड़पा जा रहा है। कई कोटेदारो से जब बात की गई तो उन्होंने नाम ना प्रकाशित करने पर पूरे मामले का भंडाफोड़ दिया उन्होंने बताया की कुंतल पीछे 45 रुपए की वसूली भी हो रही है।इसके बाद भी कोटेदार के राशन वितरण रजिस्टर में दोनों को जिंदा दर्शाया गया है। कोटेदार प्रतिमाह बाकायदा इनके नाम से राशन बांटता है और रजिस्टर में सारे रिकॉर्ड भी दर्ज करता है।इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी राकेश सिंह, से संपर्क साधने की कोशिश की गई मगर उनका फोन नेटवर्क से बाहर बता रहा था।