बिलासपुर: ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए और सावन के त्यौहार आने के पहले ही नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था चैकस
विधान केसरी समाचार
बिलासपुर । नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हसन खान ईद पर सफाई की व्यवस्था की चैकस रखने के साथ-साथ सावन का महीना लगते ही साफ सफाई की व्यवस्था को और चुस्त किया है जिससे कि सावन माह के व्रत रखने वालों को कोई दिक्कत का सामना करना न पड़े उन्होंने सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए सर्व समाज का ध्यान रखते हुए सख्त तेवर अपनाते हुए कहा की मुझे किसी भी नगर के वार्ड मोहल्ला या गली से गंदगी की शिकायत नहीं मिलना चाहिए जिससे कि किसी को व्रत रखने में दिक्कत हो इसलिए कूड़ा कचरा नाली कहीं भी बंद नहीं होना चाहिए साथ ही उन्होंने अपने नगर पालिका क्षेत्र के जनता से भी अपील की कि घर में का कूड़ा नाली में न डालें एक डिब्बे में एकत्र कर ले और हमारी ट्रलारी जब उस गली से गुजरे तो उसमें डाल दें या हमारा कर्मचारी खुद उठा कर डाल लेगा नाली में कचरा डाले से आपको भी दिक्कत होगी और नगरपालिका के कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि मुझे खूब मालूम है कि हमारे नगरपालिका में तैनात कुछ कर्मचारी भी व्रत रखते हैं वे अपना समय चेंज कर ले मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था रोज की जाएगी प्रतिदिन चुना पालिका के अध्यक्ष की ओर से डालवाया जाएगा उन्होंने कहा कि मेरे लिए सभी समाज के त्यौहार एक जैसे हैं मैं कभी किसी भी समाज के साथ भेदभाव की भावना नहीं करता और न ही आगे करूंगा उनके इस कार्य से नगर की जनता ने एक खुशी की लहर है लोगों का कहना है कि हमने एक ऐसा अपने बीच का पालिका अध्यक्ष चुना है जिसको जिस समय चाहे पकड़ कर बात कर सकते हैं और काम भी ले सकते हैं पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हसन खान ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे हर एक उस पीड़ित के लिए खुले हैं जो किसी के द्वारा सताया जा रहा है या कोई परेशान है वह मेरे पास किसी भी समय आ सकता है और मुझसे मिल सकता है मुझको जो इज्जत मिली है वह आप जनता की ही दी हुई है और मैं उसके लिए आपका हर समय शुक्र गुजार हूं और रहूंगा जो आप लोगों ने मुझे खिदमत करने का अफसर दिया है मैं उसको किसी भी हाल पर गवाने का काम नहीं करूंगा और न ही ऐसा कोई काम करूंगा जिससे किसी को कोई ठेस पहुंचे चाहे वह किसी भी समाज का हो मेरे लिए सब समाज बराबर है मैं उनका भी दिल से शुक्रगुजार करता हूं जो लोग चुनाव के वक्त मेरी खुलकर मुखालफत करते हैं और मैं उनका भी शुक्र गुजार करता हूं जो लोग दिल से मेरा चुनाव लड़ाते हैं और मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं जब मुझको एक जिम्मेदार कुर्सी सम्मानित पद आप लोगों के मेहनत से मिल गया तो मेरे लिए कोई अपना कोई पराया नहीं है सब एक समान है चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो मेरे यहां कोई जाति धर्म नहीं देखी जाती और न ही कोई छोटा-बड़ा देखा जाता है दोस्तों मेरे माता और बहनों आपने जिन उम्मीदों पर मुझ को जिम्मेदारी दी है मैं उसको पूरी कोशिश के साथ निभाऊंगा और आपका भाई बनकर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके हर सुख दुख में खड़ा होऊंगा यही हसन का वायदा है।