वाराणसी: सावन का पहला सोमवार:  बाबा धाम की ओर नहीं जा पाएंगी गाड़ियां

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में काशी विश्वनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी में आने लगी है। इसे नियंत्रित करने और सुगमतापूर्वक दर्शन करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने फुल प्रूफ तैयारियां की हैं। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों को परखा। चैक थाने में बाहर से आए राजपत्रित अधिकारियों, डीसीपी काशी, एसीपी दशाश्वमेध, एसीपी कोतवाली के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रावण मास के प्रथम सोमवार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कांवरियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो और आम जनता भी परेशान न हो, इसके लिए सभी तैयारियां की गई हैं। पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों और थानेदारों को बैठक में निर्देशित किया कि त्योहार को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

मैदागिन से गोदौलिया सोनारपुरा चैराहे तक, गुरुबाग से रामापुरा, बेनियाबाग तिराहे तक, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा होकर गोदौलिया तक, भेलूपुर से रामापुरा चैराहे तक श्रावण माह तक शनिवार को रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे तक पैदल छोड़ सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।