वाराणसी: मां-बेटी हत्याकांड: गायब हो गए बदमाश, पुलिस कर रही तलाश

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। नरिया प्राथमिक विद्यालय के बगल में रहने वाली सुनीता पांडेय और उनकी बेटी दीपिका पांडेय की सिर कूंचकर हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है। वारदात का खुलासा करने के लिए एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टिगेशन टीम और इंस्पेक्टर लंका के साथ मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे। घर के बाहर-भीतर से लेकर चारों तरफ घूमकर  पुलिस ने जांच किया।

घटनास्थल के पास लगे तीन सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। कोई सुराग खास हाथ नहीं लगा। घटनास्थल के पिछले दरवाजे पर पीछे वाले हिस्से में सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। मृतिका के बड़े बेटे अधिवक्ता अखिलेश पांडेय का मोबाइल फोन बंद है। वह अबतक नहीं आया।

पुलिस लगातार अखिलेश के लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। घटनास्थल को सील कर चैबीस घंटे की निगरानी के लिए दो सिपाहियों का ड्यूटी लगाई है। बिना वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के घर में किसी के प्रवेश करने पर पूर्ण तरीके रोक लगा दिया गया। इस मामले में दर्जनों लोगों से वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूछताछ की गई। हिरासत में लिए गए मृतिका का छोटा बेटे अंजनी से भी पूछताछ में घटना की कड़ियां नहीं जुड़ पा रही हैं।