बीसलपुर: ओमप्रकाश हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। ओमप्रकाश हत्याकांड के मामले में बांछित फरार चल रहे अभियुक्तों में से एक युवक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि शेष तीन लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। दो लोगों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।

गौरतलब हो कि प्राचीन समय से इलावास वन देवी मंदिर पर जेठ माह की दशमी से पूर्णिमा तक जनपद बरेली के मोहल्ला कालीवाडी सिकलापुर के लोध राजपूत वडी सख्या में अपने-अपने परिवार सहित मेला प्रांगण मे आकर डेरा डालकर एक सप्ताह तक माता वनदेवी की पूजा-अर्चना कर अपने को कृतार्थ करते थे। इसी दौरान वरेली के मोहल्ला सिकलापुर की किसी लड़की से वातचीत करने को लेकर सिकलापुर के निवासी ओमप्रकाश उर्फ हनुमान व मोहित मे कुछ वातचीत हो गयी थी। वातचीत के दौरान मोहित ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसी धमकी के बाद मोहित ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से रात के समय करीब दो वजे ओमप्रकाश के साथ मोहित नें साथियों सहित कोल्ड ड्रिंक आदि पी और 14 जून को दोपहर सुबह करीब साढ़े तीन वजे शौच के वहाने मन्दिर से करीब दो सौ मीटर दूर लेजाकर खावा नामक पुलिया के समीप तावड तोड सिर में दो गोलियां मारी जिसने मौके पर दम तोड दिया। घटना के वावत मृतक के भाई नन्हे उर्फ नन्हा ने पुलिस को दी तहरीर में थाना वारादरी के मोहल्ला संजयनगर निवासी रोहित व कुन्दन उर्फ राजेश तथा इसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकलापुर निवासी विशाल सागर, मोहित व राहुल सहित छः लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने उक्त घटना के वावत मुख्य अभियुक्त मोहल्ला गिगिडान कोतवाली बरेली निवासी मोहित राजपूत को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानपुर तिराहे से धर दबोचा जिसे जेल भेज दिया है। जबकि तीन अन्य लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक एम एम चतुर्वेदी, एस आई मुजम्मिल खां, अमन अवस्थी व ज्ञान चंद्र शामिल थे।