जालौनः एसआर पब्लिक स्कूल उरई का सीबीएसई 12 वीं की छात्रा अंकिता पटेल ने 97% अंक प्राप्त किये

विधान केसरी समाचार

उरई/जालौन। एसआर पब्लिक स्कूल उरई की छात्रा अंकिता पटेल ने सीबीएसई 12जी में 97%  प्रतिशत अंक प्राप्त किये  है । एक साधारण किसान की बेटी अंकिता पटेल पुत्री राजीव कुमार पटेल ग्राम वर्थ कोंच के है । पिता राजीव पटेल एक साधारण किसान है । और माँ माधुरी पटेल गृहणी है । उनकी बेटी ने एसआर पब्लिक स्कूल उरई में शुक्रवार को निकले परिणाम में 12 जी में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है । अंकिता पटेल ने बातचीज में बताया कि यह श्रेय अपने भाई , माता ,पिता है बो हमेशा पढ़ाई में सपोर्ट किया। में पढ़ाई हमेशा 6 से 7 घंटे लगातार रोज करती हूं। कभी कोई क्लास नहीं छोड़ी, स्मार्ट फोन का किया सीमित इस्तेमाल ,बारवीं  की छात्रा अंकिता आईएएस बनना चाहती हैं।, उन्हें अच्छे नंबर मिलने का भरोसा था। हालांकि इसके लिए कोई अलग पढ़ाई नहीं की। जो भी कोचिंग और स्कूल में पढ़ाया गया, उन्होंने उसे अच्छी तरह समझने की कोशिश की और नोट्स तैयार किए। अंकिता पटेल ने बताया कि जब ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी, तभी उन्होंने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल किया। इसके अलावा कभी-कभी गाने सुनने के लिए फोन का इस्तेमाल करती थीं। इस सबके बावजूद स्मार्ट फोन का इस्तेमाल इतना सीमित रखा कि अलग से फोन लेने की जरूरत नहीं पड़ी। मम्मी-पापा के फोन से ही काम चल गया। हां, ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, कभी कोई क्लास नहीं छोड़ी। सेल्फ स्टडी में भी उन्होंने खुद को हमेशा नियमित रखा।