बिजनौरः इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहीं विवाहिता
विधान केसरी समाचार
बिजनौर। इंसाफ के लिए एक विवाहिता दर-दर भटक रही है। पीड़ित का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। उसका पति विदेश में रहता है। जिसके कारण 6 साल के बच्चे के साथ विवाहिता जिंदगी की दुश्वारियों से जूझ रही है। पीड़ित ने अब पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
जनपद अमरोहा के मौहल्ला इस्लामनगर (ईदगाह) निवासी रुकैया परवीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब 7 साल पहले शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झलरा निवासी आरिफ पुत्र मो. आकिल के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद आरिफ कुवैत चला गया। रुकैया का आरोप है कि आरिफ और उसके परिजन लगातार उससे दहेज की मांग करते और मारपीट करते थे। जेठ आसिफ, देवर परवेज व शाहरुख अक्सर अश्लील हरकते करते। आरिफ बीच में घर आया तो पीड़िता ने उससे सारी बाते बताई, लेकिन उसने भी अपने परिवार की तरफदारी की। इस बीच रुकैया ने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद उसे लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन उसके साथ प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा। 23 मार्च 2021 को ससुर आकिल, चचेरे ससुर अय्यूब व याकूब, जेठ आसिफ, देवर परवेज और शाहरुख, सास हुस्नो और नंदो ने रुकैया पर जानलेवा हमला किया जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपियों ने उससे एक कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराए और एक गाड़ी में बैठाकर मायके भेज दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है।