अलीगढ़: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद बोले-प्रधानमंत्री मोदी नवयुग के निर्माता
विधान केसरी समाचार
अलीगढ़। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी को नवयुग का निर्माता बताया। कहा कि ऐसा नेता धरती पर कभी-कभी आता है। नरेंद्र मोदी ने अपने 12 साल के बतौर मुख्यमंत्री के कार्यकाल और 8 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में एक भी दिन का भी अवकाश नहीं लिया। उन्होंने देश की जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीएम से लेकर बतौर पीएम तक के कार्यकाल के 20 साल पूरे होने पर अलीगढ़ में आयोजित मोदी एट द रेट कार्यक्रम को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया। इसमें उन्होंने पीएम मोदी को नवयुग का निर्माता बताया। कहा कि ऐसा नेता धरती पर कभी-कभी आता है। नरेंद्र मोदी ने अपने 12 साल के बतौर मुख्यमंत्री के कार्यकाल और 8 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में एक भी दिन का भी अवकाश नहीं लिया। उन्होंने देश की जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया है। दुनिया में ऐसा कोई दूसरा शासक नहीं है कि जिस ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल शासन किया हो।आज पीएम मोदी की वह ख्याति है कि देश के गांव-गांव का बच्चा पहचानता है।
प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यकाल में देश का हर व्यक्ति उनके द्वारा चलाई गई किसी न किसी योजना से लाभान्वित हुआ है, इसलिए वह उन्हें पहचानता है। चाहे वह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना हो, उज्जवला योजना, जन धन योजना या मुफ्त राशन वितरण योजना। किसी न किसी योजना से हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम का आयोजन अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस गेस्ट हाउस में हुआ।उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले अच्छे कार्यों का विपक्षी दल विरोध करते रहते है, लेकिन प्रधानमंत्री देश की जनता के लिए जो हितकारी होता है उस कार्य को करते हैं। कोरोना जैसी बीमारी के दौरान देश के वैज्ञानिकों ने कड़ी मशक्कत कर वैक्सीन बनाई, वहीं विपक्षी दलों के नेताओं में चाहे राहुल हों या अखिलेश उन्होंने इसे भाजपा की वैक्सीन बताया। पिछली सरकार के कार्यकाल में विदेशी माल से बाजार पटे पड़े रहते थे। बाजारों में दिवाली पर लाइट वाली झालरें और होली पर पिचकारियां चाइना की बिकतीं थीं। प्रधानमंत्री ने सिर्फ यह कहा कि आप लोग देश में बना सामान प्रयोग करें आज देश की जनता इस ओर अग्रसर है। इससे देश के कारीगरों की आमदनी भी बढ़ी है।कहा कि आज भारत 78 परसेंट खिलौनों का निर्यात कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए लोगों से आह्वान किया तो उसमें क्या गलत है? उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के तहत पीएम ने यूपी के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान किया है। उस पर काम चल रहा है। 15 अगस्त तक अमृत सरोवर तैयार हो जाएंगे। इस दौरान वह अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, स्वच्छता अभियान समेत अन्य पर मुद्दों पर भी बोले।