सैफनी: खाली प्लाट में गंदगी का अंबार, ईओ के खिलाफ किया प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
सैफनी। सैफनी नगर के ईदगाह (बजरंग बिहार) मौहल्ले में मुख्य सड़क के साथ प्लॉट खाली पड़ा हैं। कॉलोनी में गंदगी डालने के लिए कूडेदान न होने से लोग खाली प्लाटों में कूड़ा डाल देते हैं। जिससे खाली प्लाट गंदगी के ढेर में बदल गए हैं। हालत यह है कि दुर्गंध के कारण आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं गंदगी से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से वायरल बुखार फैलने का खतरा बन रहा है।वहीं लोगों ने बताया कि खाकी पड़े प्लॉट के बराबर में एक मैरिज हाल भी है।जिसकी गंदगी खाली प्लाट में फेंक दी जाती है। नगर पंचायत के अधिकारी बार-बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।जिसके बाद मंगलवार को मौहल्ले के लोगों ने ईओ के खिलाफ प्रदर्शन किया।मांग की कि जल्द से जल्द गंदगी को हटवाया जाए।प्रदर्शन करने वालों में हाजी सुमित कुमार,मुनासिब, रितेश सक्सेना, फैजान पाशा, सुशील शर्मा, अशोक शर्मा, शरद शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रताप सिंह आदि रहे।