लखनऊ: सम्पादक का हाल जानने विधान केसरी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, बोले- आज के दौर में अखबार चलाना मुश्किल काम

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। बीती 3 अप्रैल से अस्वस्थ चल रहे विधान केसरी के संपादक विनेश ठाकुर का हाल-चाल लेने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विधान केसरी प्रेस पहुंचे और कहा कि आज के दौर में अखबार निकालना मुश्किल काम है लेकिन कोशिश करने वाले और ऊंची सोच रखने वालों की कभी हार नहीं होती।

कोशिश करके ऊंची सोच रखने वालों की कभी हार नहीं होती – मौर्य

हालांकि उन्होंने कई सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की लेकिन उनका फोकस मुख्य रूप से अखबार के संचालन पर रहा। उन्होंने अखबार के प्रकाशन की विस्तार से जानकारी हासिल की और कहा कि जो काम बड़े-बड़े संघर्षशील लोग नहीं कर सके वह काम आप लोग कर रहे हैं। वर्तमान में थोड़ा ही सही लेकिन सरकारों की आंख खोलने का काम कर रहे हैं मैं तो केवल आप लोगों को शुभकामना ही दे सकता हूं कि आप लोग हमेशा समाज हित व राष्ट्रहित में सोचते रहे क्योंकि मीडिया कर्मियों व सरकारों की आवश्यकता गांव गरीब को होती है जो अपने अधिकारों से वंचित रहता है उसे अपनी बात रखने अखबारों की शरण में जाना होता है। तथा मांग करने सरकारों की शरण में जाना मजबूरी है ऐसी स्थिति में अखबार मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। उनके साथ आए एमएच वन न्यूज चैनल के उत्तर प्रदेश संपादक श्री प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा की सरकारों को भी मीडिया कर्मियों की खबरों पर ध्यान देकर सुझाव लेने की आवश्यकता है ना कि उनको दुश्मन समझ कर भुगतने की सोचना चाहिए। वैसे भी कोई पत्रकार किसी विशेष दल का नहीं रहता सरकार अच्छा काम करती है यह उसकी जिम्मेदारी है और कमी छोड़ती है यह मिडिया की खबर बनतीं है जिसका उद्देश्य सरकार की आलोचना नहीं ध्यान दिलाना होता है खबर का संज्ञान लेकर सरकार से उस पर कार्रवाई की अपेक्षा की जाती है ।

मानसरोवर योजना के पार्क सौंदर्यकरण को तीन लाख या आवश्यकतानुसार देंगे पूर्व मंत्री

उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि कि पत्रकारों में कोई कमी नहीं रहती लेकिन न तो सभी पत्रकार निष्पक्ष होते हैं और सभी मंत्री या मुख्यमंत्री भी निष्पक्ष नहीं रहते। इस समय मौजूद रहे दिव्य संदेश दैनिक अखबार के स्वामी व सम्पादक राजेन्द्र गौतम ने कहा कि प्रिंट मीडिया इस समय बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है जिसपर सरकार का ध्यान नहीं है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के आगमन पर वरिष्ठ समाजसेवी भानूप्रताप नंदवंशी, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक जागरूकता अभियान के युवा नेता नीरज पटेल, पत्रकार राहुल ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार एसपी सिंह सहित विधान केसरी स्टाफ व मानसरोवर योजना कालौनी के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे जिनके अनुरोध पर पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्क सौंदर्यकरण के लिए तीन लाख रुपए या जो खर्च आए उसका वायदा किया।