वाराणसी: बाइक बेचने के फेर में रुपए गंवाए

विधान केसरी समाचार

वाराणसी। नई बस्ती पांडेयपुर निवासी श्यामजी ने अपनी बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स पर फोटो डाला। कीमत 35000 रुपये बताई। विज्ञापन को देख एक साइबर ठग ने गुरुवार शाम फोन किया और झांसा देकर कई बार मे 16500 हजार रुपए उड़ा दिया।

लालपुर पांडेयपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जालसाज ने उनको कॉल करके बताया कि बाइक पसंद आ गई है। मैं आपको पैसा भेज दे रहा हूं। मेरा आदमी जाएगा, उसे बाइक दे दीजिएगा। मोबाइल पेमेंट ऐप से 5 रुपया टेस्टिंग के लिए भेज दिया। उसी दौरान बातों में उलझा कर लिंक भेजा। क्लिक करने को कहा। बताया कि क्लिक करने पर बार कोड आएगा, उसे स्कैन करते ही रुपये मिल जाएंगे। ऐसा करते ही से 5500 रुपए तीन बार में खाते से उड़ा दिया। कुछ देर बाद जब श्यामजी को खाते से 16500 निकलने का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। शुक्रवार को सुबह उन्होंने लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा कायम कर हमेशा की तरह जांच कर रही है।