मेरठ: कावड़ यात्रा में छठी वाहिनी पीएसी के द्वारा किए गए बहुमुल्य योगदान पर शोभित विश्वविद्यालय द्वारा एसपी पीएसी डॉ धर्मवीर सिंह को किया गया सम्मानित

विधान केसरी समाचार

मेरठ।हरिद्वार से जल लेकर आने वाले शिव भक्त कांवड़िये मुजफ्फरनगर के बाद सकौती से जिले की सीमा में प्रवेश कर दौराला, शोभित विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ, शोभापुर चैपला, परतापुर बाईपास होते हुए दिल्ली की ओर निकलने की व्यवस्था थी प् कांवड़िये शोभित विश्वविद्यालय चेकपोस्ट से मेरठ शहर में प्रवेश करते हुए छठी वाहिनी पीएसी के सामने टैंक चैपला होते हुए बेगमपुल से भी दिल्ली निकलने की व्यवस्था की गई थी । कांवडियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरएएफ, पीएसी, एटीएस, स्पेशल कमांडो को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न की प्राथमिकता थी जिसमे छठी वाहिनी पीएसी के द्वारा किए गए बहुमुल्य योगदान के लिए आज शोभित विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ जयानंद द्वारा पीएसी मेरठ एसपी डॉ धर्मवीर सिंह को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ जयानंद ने कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर पुलिस टीम को भी सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी पुलिस से इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की अपेक्षा की। इस अवसर पर लॉ विभाग के प्रोफेसर डॉ परंताप दास भी उपस्थित रहे।