फिरोजाबादः सपा नेताओं ने जलूस निकालकर नगर पंचायत के गेट पर पानी डालकर मटका फोडा

विधान केसरी समाचार

जसराना/फिरोजाबाद। घिरोर रोड पर हुए जलभराव से परेशान लोगों ने सपा नेता अंशुल विक्रम सिंह के साथ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। घडे में गंदा पानी लेकर जलूस के रुप में सपाई नगर पंचायत पहुंचे जहां प्रवेश द्वार पर गंदा पानी डालने के साथ मटका फोडा। इस दौरान नगर पंचायत पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। वहीं इस दौरान सपाईयों की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विवाद हो गया। पुलिस ने कहा नोटिस भेजकर जबाब मांगा जा रहा हैै। नोटिस का जबाब न देने पर बिना अनुमति के जलूस निकालने पर मामला दर्ज किया जाएगा। जसराना के घिरोर रोड़ पर जलनिकासी के अभाव गंदा पानी सड़क पर भरा रहने से मार्ग के हालात नारकीय हो गए। ज्ञापन देने एवं शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने पर लोग सपा नेता अंशुल विक्रम सिंह के साथ काली पट्टी बाधकर जलूस के रुप में नगर पंचायत पहुंचे। जहां मटके में भरे गंदे पानी को नगर पंचायत के प्रवेश द्वार पर डालकर मटका फोडा। जानकारी पर एसडीएम विवेक राजपूत, सीओ अनिवेश कुमार, कोतवाल आजादपाल सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और बिना अनुमति के जलूस निकाल रहे लोगों को वहां से हटाया। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों को अपनी समस्या से भी अवगत कराया। अधिकारियों ने अतिक्रमण हटने के बाद सफाई कराने की बात कही। बिना अनुमति के जलूस निकालने पर सीओ ने नाराजगी भी व्यक्त की। वहीं लोगों ने कहा जलूस शांतिपूर्ण निकाला गया था। प्रदर्शन के दौरान अंशुल विक्रम सिंह, राधेश्याम यादव, अमित चैहान, लाल देवेंद्र सिंह चैहान, जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव, रामभरत यादव, मुन्नेश यादव, अशोक यादव आदि लोग मौजूद रहे।