शाहबाद: किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की पटवाई पुलिस से हुई तीखी नोक झोंक
विधान केसरी समाचार
शाहबाद /रामपुर। तहसील शाहबाद के पटवाई में जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पूर्व नियोजित किसान महापंचायत का आयोजन किया गया । पटवाई पुलिस द्वारा पटवाई थाना के सामने होने वाली पंचायत को रोकने का प्रयास किया गया। जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार तथा इंस्पेक्टर के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक होती रही । गंगवार ने तहसीलदार शाहबाद को फोन द्वारा अवगत कराया तथा किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए पंचायत स्थल पर आने का आग्रह किया। तहसीलदार ने पुलिस इंस्पेक्टर पटवाई को किसान महापंचायत में अड़चन ना डालने की हिदायत देते हुए जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार का परिचय भी कराया ।
उन्होंने बताया जल्द ही अगर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो यह सभी विशाल आंदोलन करेंगे। इसके बाद किसानों ने तहसीलदार शाहबाद को ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना जिसमें किसानों ने अवगत कराया कि पूरे तहसील शाहबाद क्षेत्र में ट्यूबवेल में एक दिन छोड़कर बिजली दी जा रही है । इसलिए सिंचाई के लिए लगातार बिजली दी जाए । कोसी नदी बाढ़ आने पर क्षेत्र के घोसीपुरा, सालेपुर, नवाबगंज, पीपल वाला, मंसूरपुर, रेवड़ी, असलतपुरा सहित तमाम गांव में पानी घुस जाता है। बाढ़ के पानी के साथ जहरीले जीव जंतु सांप आदि घरों में पहुंच जाते हैं जिससे स्वयं एवं मवेशियों की जान का खतरा बना रहता है। सबसे अधिक खतरा बच्चों के लिए रहता है। बाढ़ के पानी को गांवों में घुसने से रोकने की व्यवस्था की जाए। साथ ही कोसी नदी द्वारा घरों एवं उपजाऊ भूमि का कटान हो रहा है। कटान को रोकने का उचित प्रबंध किया जाए । क्षेत्र के गांवों में इंडिया मार्का हैंड पंप खराब पड़े हैं उनकी मरम्मत या रीबोर करके पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अजय बाबू गंगवार, युवा विंग जिला अध्यक्ष अजीत सिंह,महिला विंग जिला अध्यक्ष मधुबाला,वीरेंद्र गंगवार, नासिर घोसी, ब्रजेश राजपूत,विपिन शर्मा,सुन्नी खान,नईम खान,किरण वती,विजय गंगवार,पप्पू गंगवार,मनीष सिंह, मुराद अली प्रधान जी,ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार रस्तोगी, मोहम्मद,अशोक सिंह, रमेश सिंह, इरफान घोसी, सोनू जकी अहमद, ,ओमकार पांडे,हरद्वारी लाल शर्मा आदि सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।