सैफनीः कांवड़ लेने गए युवक ने मुस्लिम व्यक्ति को रक्तदान कर पेश की इंसानियत की मिसाल
विधान केसरी समाचार
सैफनी। जब व्यक्ति मुसीबत में हो तो उसके अपने भी उससे किनारा कर जाते हैं ऐसे मुश्किल वक्त में जरूरतमंद लोगों को निरंतर रक्तदान कर बेसहारा लोगों की मदद कर रहे निशुल्क रक्तदान ग्रुप ष्ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटीष् के संस्थापक समाजसेवी हकीम बादशाह खान को सूचना मिली कि सैफनी स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में कल्लु मलिक नामक एक वृद्ध दयनीय हालत में भर्ती हैं।रक्त समुह अत्यंत दुर्लभ श्रेणी ए निगेटिव होने के कारण कहीं से नहीं मिल पा रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रुप मेंबर अभिषेक चैधरी को अवगत कराया गया।अभिषेक कांवड़ लेकर हरिद्वार यात्रा पर थे।उन्होंने अपनी कांवड़ यात्रा को बीच में रोक कर कल्लू मलिक के लिए रक्तदान कर गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम की, रक्त मिल जाने के उपरांत परिजनों ने रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मुशफिक सैफी ने बताया कि हमारे ग्रुप का यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के आभाव में दम ना तोड़े इसके लिए हमारा ग्रुप लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ निरंतर रक्तदान कर रहा है।हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है।