बाराबंकी: संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
रामनगर/ बाराबंकी । तहसील सभागार रामनगर में आज मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता एवं उपजिलाधिकारी तान्या की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 103 शिकायतें मामले आए जिनमें से राजस्व विभाग 8 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए सीडीओ एकता सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले शिकायती मामलों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। इसका आयोजन शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने प्रार्थना पत्रों को लंबित रखने पर नाराजगी भी जताई। और निस्तारण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम और सीडीओ के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह तहसीलदार कविता सिंह नायब तहसीलदार अभिषेक यादव जॉइंट बी डी ओ राजेश तिवारी एडीओ पंचायत राम आसरे सहित सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।