गजरौला: अवैध शराब के लिए कुख्यात गांव को दी विकास और एकता की नई पहचान
विधान केसरी समाचार
गजरौला। विवादों और अवैध शराब के धंधे के लिए बदनाम उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित कांकाठेर गांव अब विकास और एकता की नई पहचान बन गया है। भट्टियां चलाने वाले लोग शहरी इलाकों में नौकरी कर रहे हैं। गांव के बुजुर्ग इस बात से खुश हैं कि जिन चैराहों पर लोग लड़ाई-झगड़े करते दिखते थे अब वहां लोग आपसी रोजगार और गांव के विकास की चर्चा करते दिखते हैं। यह सब संभव हुआ है गांव की प्रधान अर्चना के संकल्प और विकासपरक सोच से, जिन्होंने गांव में विकास के बलबूते युवाओं का सोच तो बदला ही साथ ही गांव की छवि भी बदलकर रख दी।
अर्चना बताती हैं कि 24 नवंबर, 2016 को उनकी शादी हरिओम से हुई। वह पंचायती राज विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं। ससुर हरपाल सिंह रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। अर्चना के अनुसार गांव में जब भी वह निकलतीं तो अवैध धंधों और भागती-दौड़ती पुलिस को देख हैरान रह जातीं। जब भी मौका मिलता तो वह ग्रामीणों को शिक्षित होकर कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करतीं, लेकिन वह जानती थीं कि इतने भर से कुछ होने वाला नहीं। ऐसे में मार्च 2021 में प्रधान का चुनाव लड़कर गांव को बदलने का फैसला किया। उन्होंने गांव वालों से अपनी चिंता और सोच को साझा किया। गांव का सहयोग उनकी जीत में बदल गया। इसके बाद गांव की तस्वीर ही बदल गई। उन्होंने बताया कि गांव में सरकारी इंटर कालेज, रोजगार के साधन उपलब्ध कराना, हर बेटे-बेटी को शिक्षित बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
जहां कभी शराब की भट्टी जलती थीं अब वहां बैठती है पंचायत
करीब 10 हजार की आबादी वाले इस गांव पर पुलिस की नजरें जमी रहती थीं, लेकिन अब यहां पुलिस का आना तो लगभग ना के बराबर हो गया है। पंचायत वहीं जुटती है, जहां कभी शराब की भट्टी जलती थीं। कांकाठेर गांव के सोमपाल और दाताराम में दुश्मनी थी। डेढ़ साल से चल रहा मुकदमा प्रधान अर्चना की पंचायत के बाद खत्म हो गया। एक साल में ऐसे दर्जनों मामलों का निपटारा गांव की पंचायत में कराया गया है। अधिकांश मामलों में कोई थाने नहीं गया।
पंचायत का नायाब तरीका
हर बिरादरी के करीब 50 गणमान्य लोगों का चयन पंचायत के लिए किया गया है। ये सभी गांव के 10 मुहल्लों के रहने वाले हैं। जिस मुहल्ले में विवाद होता है, उसी की पंचायत बैठती है। जिसकी गलती हुई, उसको फटकारा जाता है और सर्वसम्मति से फैसला लिया जाता है। पुलिस भी अब ग्रामीणों का सहयोग करती है।
हर पल विकास की चिंता
प्रधान अर्चना को हर पल गांव के विकास की चिंता रहती है। वह जगह-जगह बैठक कर ग्रामीणों से समस्याएं जानती हैं। कई बार तो लोगों के घर जाकर महिलाओं से चर्चा करती हैं।
तीन हजार मीटर इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण
गांव में विकास को प्राथमिकता देते हुए अर्चना ने तीन हजार मीटर इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया है। गांव के युवा देश के लिए कुछ करने को प्रेरित हों इस उद्देश्य से 30 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी स्थापित कराई गई है। अवैध शराब के साथ ग्रामीणों ने उनके समझाने पर जुआ खेलना भी छोड़ दिया।
हर घर पानी की सप्लाई
गांव में तीन करोड़ रुपये की लागत से पेयजल सप्लाई की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पानी की दो टंकियां बनाने के अलावा गांव में पाइपलाइन बिछाई गई है। गांव के हर घर में शौचालय बना है।
गरीब परिवार की बेटियों की शादी में मदद
पंचायत गांव में बेटियों को शिक्षा के लिए जागरूक करती है। गरीब परिवार की बेटियों की शादी में पंचायत की तरफ से सिलाई मशीन दी जाती है। किसी परिवार में कोई हादसा होने पर भी ग्राम प्रधान व संपन्न ग्रामीणों द्वारा मदद की जाती है।
प्रधान अर्चना ने बताया कि विवादों का निपटारा समझाकर कर रहे हैं। पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना है।
गजरौला के प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि कांकाठेर में महिला प्रधान द्वारा शुरू की गई पहल सराहनीय है। ऐसा करने के लिए पुलिस ग्रामीणों को जागरूक करती है। इस पहल में प्रधान को पुलिस भी सहयोग करती है। आमतौर पर अब ग्रामीण थाने तक नहीं आते हैं।