बिलासपुरः एक वारंटी व कच्ची शराव के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

विधान केसरी समाचार

बिलासपुर -थाना खजुरिया की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के ग्राम कंचनपुर निवासी श्याम लाल के पुत्र बृजलाल की जो आपको तलाश है इसके काफी समय से वारंट चल रहे हैं वह इस समय अपने घर पर मौजूद है अगर जल्दी से घेराबंदी कर ली गई तो पकड़ा जा सकता है पुलिस ने मुखबिर की बात पर भरोसा करते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी करने का जैसे ही प्रयास किया तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर घर की दीवार कूदकर भागने की कोशिश करने लगा पर पुलिस ने इससे पहले कि उसको दबोच लिया और थाने ले आए पुलिस ने बृजलाल को अदालत में पेश किया अदालत ने जेल भेज दिया उधर थाना खजुरिया की पुलिस ने एक महिला को कच्ची शराब बेचते हुए उसी के घर से रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेजा है पुलिस का कहना है कि काफी समय से हमें शिकायतें मिल रही थी की ग्राम रसूलपुर मैं प्यारे लाल की पत्नी मालती देवी कच्ची शराब बेचने का धंधा कर रही है उसकी तलाश में पुलिस ने अनेकों बार छापे मारे पर वह मौके पर हाथ नहीं आई इसलिए पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए मुखबिर को लगाना पड़ा मुखबिर ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पुलिस को रंगे हाथ पकड़वा दिया पुलिस  के बताने के मुताबिक मालती देवी अपने घर में ही बैठकर कच्ची शराब बेच रही थी तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही थाना खजुरिया की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को 13 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई और उसके खिलाफ मुकदमा लिख कर मालती देवी को पुलिस ने जेल भेज दिया।