मैनपुरी: भोगांव में कड़ी सुरक्षा के बीच परंपरागत तरीके से निकाला गया मोहर्रम की 7 वीं तारीख के अलमों का जुलूस,सैंकड़ो की संख्या में लोग रहे मौजूद

विधान केसरी समाचार

भोगांव/मैनपुरी। मोहर्रम की 7 वीं तारीख के अलमों का जुलूस परंपरागत तरीके से फातिहा ख्वानी के बाद मोहल्ला मिर्धा निवासी शाकिर हुसैन पुत्र हामिद हुसैन के आवास से दोपहर 2 बजे शुरू हुआ, जो कि मोहल्ला करियानीम, प्रेमचिरैय्या, मोहम्मद सईद, पुलिया वाली मस्जिद, पथरिया, बड़ाबाजार, जामा मस्जिद वाली गली, जामा मस्जिद, सुनार गली, कबीरगंज, मंदिर सोमेश्वर नाथ, फारुखी मार्केट, पीपल मंडी, पटी गली, नददाफान, चैधरी, हवेली, करियानीम होता हुआ वापस देर सांय अपने गंतव्य स्थल पहुंचकर समाप्त हुआ, जुलूस में जगह जगह खाने पीने का सामान व बर्तन की लुट्टस की गई, साथ ही शर्बत व ठंडे पानी की व्यवस्था की गई, इससे पूर्व समाजसेवी अहमद अली ने सभी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कस्बा इंचार्ज आदेश भारद्वाज दलबल के साथ जुलूस में मौजूद रहे, नगर पंचायत द्वारा नगर में जुलूस के रास्तों पर विशेष साफ सफाई कराई गई,

जुलूस में अब्दुल जलील खां, मो0 शकील उर्फ फूलमियाँ, आरिफ अली, शाकिर हुसैन, गुलजार अहमद पत्रकार, आरिफ अंसारी, नाजिम अंसारी, रिजवान अली, मोहम्मद अली, अनस हुसैन, सजर हुसैन, शादाब हुसैन, शकील अंसारी, उबैश खान, नदीम खान, अखाड़े के खलीफा अख्तर हुसैन अंसारी, मो0 शाह आलम, अफसर आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।