वाराणसी: अतिक्रमण करने वालों के समान जब्त
विधान केसरी समाचार
वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह और अपर नगर आयुक्त द्वितीय के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने प्ळत्ै द्वारा मिले शिकायत के निस्तारण के लिए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ ककरमत्ता जेपीएस नगर से बजरडीहा होते हुए भिखारीपुर तक अतिक्रमण अभियान चलाकर रास्ता खाली करवाया। मार्ग में बेतरतीब ढंग से गाड़े गए गार्डर को दुर्घटना की संभावना देखते हुए सड़क से निकलवा कर टीम ने जब्त किया। साकेत नगर कॉलोनी से मकान के बाहर शेड लगाने और काउंटर रख कर अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर टीम द्वारा एक दिन का समय देते हुए अतिक्रमणकर्ता को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया था। मौके पर पहुंची टीम ने अतिक्रमणकर्ता द्वारा कुछ भी नहीं हटाए जाने पर काउंटर जब्त कर टिन शेड खुलवाने के लिए हिदायत दिया।
मलदहिया स्थित दास नगर कॉलोनी से मिले शिकायत को निस्तारित करते हुए दल ने मलदहिया से दास नगर कॉलोनी तक घोषणा करते हुए सड़क और पटरी खाली करवाया। सोनिया क्षेत्र से मिले शिकायत को निस्तारित करते हुए मुख्य मार्ग से सोनिया तालाब तक अभियान चलाते हुए सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर टीम ने मार्ग अतिक्रमण मुक्त करवाया। चित्रगुप्त कॉलोनी पहाड़िया से मिले शिकायत पर पहुंची टीम ने मकान मालिक के आग्रह पर लिखित बतौर दो दिन का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दिया।
संपूर्ण अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के कैरी बैग इस्तेमाल करते हुए दुकानदारों से कैरी बैग जब्त कर टीम ने जुर्माना वसूलने के साथ ही अत्याधिक अतिक्रमण किए दुकानदारों का लगभग दो गाड़ी सामान जब्त किया। 4100 रुपये जुर्माने के एवज मे टीम ने वसूला।