मैनपुरी: सुल्तानगंज क्षेत्र के सहारा में स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर जो भी मन्नत मांगता है भगवान शिव उसकी मनोकामना करते हैं पूर्ण
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के सुल्तानगंज क्षेत्र में मनकामेश्वर मंदिर विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सहारा में स्थित मनकामेश्वर मंदिर हजारों वर्ष पुराना है इस मंदिर का इतिहास किसी को नहीं पता ,लेकिन श्रद्धालुओं का कहना है कि इस मंदिर पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है इसीलिए इस मंदिर का नाम मनकामेश्वर मंदिर है सावन के प्रत्येक सोमवार को सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और जलाभिषेक होता है इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी रहती है ।
मंदिर तक कैसे पहुंचे जिला मुख्यालय से मैनपुरी से अलीगंज मार्ग से होते हुए ग्राम सहारा में राजपुरा सहारा मार्ग पर रोड के किनारे मंदिर स्थित है क्या कहते हैं लोग मंदिर के व्यवस्थापक डॉ नरेश सिंह का कहना है की मंदिर पर जो लोग सच्चे मन से अपनी मनोकामना मांगते हैं मनकामेश्वर भगवान उनकी सारी मनोकामना पूरी करते हैं यही कारण है कि एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, दिल्ली, भिंड आदि जगहों से श्रद्धालु शिवरात्रि पर्व पर आते हैं तथा प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर तीन दिवसीय विशाल मेला और भागवत कथा का आयोजन होता है जो लगभग 50 वर्षों से होता चला आ रहा है श्रद्धालु मिंटू चैहान का कहना है कि यह मंदिर बहुत ही पुराना और प्राचीन है इसका इतिहास किसी को नहीं मालूम लेकिन कई वर्षों पूर्व इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था तथा यह मंदिर क्षेत्र का बहुत ही प्राचीन और पुराना मंदिर है भगवान मनकामेश्वर सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं शिवरात्रि पर्व पर सैकड़ों काबारथी अपनी कावर चढ़ाते हैं तथा मनोतिया मांगते हैं।