हरदोई: होमगार्ड जवानों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा
विधान केसरी समाचार
हरपालपुर/हरदोई । हरपालपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होमगार्ड जवानों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तिरंगा यात्रा को ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप,खंड विकास अधिकारी शैलबाला श्रीवास्तव द्वारा ब्लॉक परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।हाथ में तिरंगा लिए होमगार्ड जवानों ने सामूहिक एकता व देश प्रेम की भावना के संदेश के साथ भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। तिरंगा यात्रा को समाजसेवी अरविंद मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि जन जन में देश के प्रति आस्था,सम्मान,राष्ट्र प्रेम को जागृत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
शून्य से शिखर की ओर अग्रसर देश की विकास यात्रा में स्वाभिमान,स्वाधीनता और स्वालम्बन का सहज भाव इस समय प्रत्येक देशवासी की आंखों में देखा जा सकता है 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्र वासी अपने घर तिरंगा अवश्य फहराएं।इस मौके पर होमगार्ड जवानों द्वारा हाथ में तिरंगा थाम सामूहिक एकता व देश प्रेम की भावना को जन सामान्य में जाग्रत किया गया है।इस अवसर पीओ रामसुचित यादव,कम्पनी कमांडर संतोष अवस्थी,होमगार्ड वीरेंद्र यादव,अवधेश,जगदीश,सीटू अवस्थी,प्लाटून कमांडर रामआसरे अवस्थी मौजूद रहे।