कैरानाः तेंदुए की तलाश में रातभर चला सर्च ऑपरेशन

विधान केसरी समाचार

कैराना। वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश में जगनपुर के जंगल में पिंजरा लगाकर रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका। गांव जगनपुर के जंगल में कई बार तेंदुआ दिखने की चर्चाओं के चलते वन विभाग की टीम की ओर से डेरा डाल रखा है। जहां पर पिंजरा भी लगाया गया है, जिसमें तेंदुए को कैद करने के लिए कुत्ते का लालच दिया गया है। इसके अलावा गोगवान व कंडेला में भी तेंदुआ दिखने की बात कही गई थी। लेकिन, मौके पर पहुंची टीम को तेंदुए की पुष्टि नहीं हुई थी। वहीं, जगनपुर के ग्रामीणों में दहशत को देखते हुए जगनपुर में रातभर वन विभाग की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। वन विभाग के दारोगा आदित्य शर्मा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तेंदुआ का सुराग नहीं लग सका है।