अंबेडकरनगरः विकास कार्यों की गुणवत्ता पर एडीएम ने दी नसीहत, ठेकेदार को भेजा गया नोटिस
विधान केसरी समाचार
अंबेडकरनगर। विकास कार्यों की गुणवत्ता को देखकर जेई ठेकेदार अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने फटकार लगाई। नगर पालिका क्षेत्र टांडा में किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को तार-तार किया जा रहा है जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका क्षेत्र टांडा के वार्ड नंबर- 2 मोहल्ला- छज्जापुर, मोहल्ला मीरानपुर, वार्ड नंबर -4 मोहल्ला सिकंदराबाद एवं वार्ड नंबर -9 के मोहल्ला फालतूपट्टी मे नाली एवं इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। मौके पर किए जा रहे कई कार्यों की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई, गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही थी। बिना अतिक्रमण हटाए कार्य किया जा रहा थे। इंटरलॉकिंग भी कहीं-कहीं दब गई थी और नाली का स्लैब सही नहीं ढाला गया था। इस दौरान एडीएम ने जे0ई0 और संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य करने की नसीहत दी। साथ ही साथ कमियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। जिस कार्य को अभी तक ठेकेदार द्वारा शुरू नहीं किया गया है उस पर ठेकेदार को नोटिस भी देने का निर्देश दिया गया। मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका क्षेत्र टांडा एवं अवर अभियंता टांडा उपस्थित रहे।