मोहनलाल गंज: धूम धाम के साथ मनाया गया आजादी का जश्न
विधान केसरी समाचार
मोहनलाल गंज। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पूरे हिंदुस्तान में जोशो खरोस की साथ मनाई गईपूरा देश आजादी के जश्न में डूबा रहा। इस मौके पर जगह जगह भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई प्रत्येक सरकारी अर्द्ध सरकारी व निजी संस्थानों सहित शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा लगाया गया इसी कड़ी में मोहनलालगंज तहसील प्रांगण में उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने ध्वजारोहण किया वही मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी
एसीपी ने आजादी के अमृत उत्सव पर अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा वही जिला सहकारी बैंक शाखा मोहनलालगंज में एवं साधन सहकारी समिति मऊ में उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रणजीत बक्स सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी इस मौके पर सोसाइटी परिसर में पौधरोपण किया इस मौके पर राकेश सिंह डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक मोहनलालगंज शाखा प्रबंधक कौशल किशोर मऊ सहकारी समिति के सचिव राजेश कुमार सचिन वर्मा मीना बाजपेई सहित समस्त डायरेक्टर मौजूद रहे वही नागेश प्रताप सिंह एवं गौरव जयसवाल के नेतृत्व में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क ट्यूशन के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर बच्चों को उपहार भेंट किए इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति के गीत सहित नाटक प्रस्तुत किया इस दौरान विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जश्न ए आजादी के मौके पर सोमवार को तहसील क्षेत्र के गोपालखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका माया दीक्षित एवं मुख्य अतिथि पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया। जिसके बाद अध्यापक, बच्चों व अभिभावकों ने राष्ट्रगान गाया इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों गायन वादन व नाटकों के मंचन द्वारा शहीदों द्वारा दिए गए स्वतंत्रता के उपहार को संजोकर रखने का संदेश दिया कार्यक्रम में बच्चों ने श्आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के हम बच्चे हिंदुस्तान केश् एवं श्नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं बोलो मेरे संग जय हिंद जय हिंदश् जैसे देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को आजादी के महत्व को समझाते हुए स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य माया दीक्षित अपर्णा मिश्रा दीप्ति पांडे मीनाक्षी मिश्रा रीना कल्पना सिंह ज्योति दीक्षित राजेश सिंह भंडारी बलराम सिंह सहित समस्त कक्षाओं के बच्चे रसोईया व अभिभावक गण उपस्थित रहे।