गजरौला: औद्योगिक इकाई से निकले जहरीले पानी से भरा टैंकर पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा

विधान केसरी समाचार

गजरौला। प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे युवाओं ने एक औद्योगिक इकाई से निकाले जा रहे जहरीले पानी से भरा टैंकर पकड़ा है। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। टैंकर लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक से भी नोकझोंक हुई। बाद में ट्रैक्टर और टैंकर को थाने लाकर खड़ा करवा दिया। इस प्रकरण की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई है।

रविवार को धनोरा रोड स्थित पालिका के डंपिंग ग्राउंड में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब एक जहरीला पानी से भरा टैंकर युवाओं ने पकड़ लिया और उन्होंने जमकर हुआ हंगामा करना शुरू कर दिया इतना ही नहीं ट्रैक्टर चालक को भी खरी-खोटी सुना तो वह से तीखी नोकझोंक हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर और टैंकर को पकड़ कर थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया है और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी है।

मंडी धनौरा मार्ग पर नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड के सामने स्थित फैक्ट्री से जहरीला पानी निकाल टैंकरों के माध्यम से बाहर फेंका जा रहा है। जिसकी वजह से प्रदूषण फैलने के साथ-साथ नलों से निकलने वाला पानी भी प्रदूषित होने लगा है। इस क्रम में शनिवार की रात करीब एक बजे कंपनी से जहरीले पानी के टैंकर निकाले जा रहे थे।

इसी बीच युवाओं को भनक लगी और वह रात में ही टीम को लेकर पहुंच गए। उन्होंने नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में फंसे टैंकर को पकड़ लिया। एकाएक करते हुए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से डंपिंग ग्राउंड में फंसे टैंकर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

टैंकर निकालने के दौरान उसका जहरीला पानी बाहर निकालने पर युवाओं ने ट्रैक्टर चालक को घेर लिया। इस दौरान काफी नोकझोंक हुई। इस मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि युवाओं द्वारा जो ट्रैक्टर और टैंकर पकड़ा गया है। वह थाने में खड़ा है। अधिकारियों के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

नपा के डंपिंग ग्राउंड में फेंका जा रहा जहरीला पानी

औद्योगिक इकाई से निकलने वाला जहरीला पानी सड़क किनारे के साथ साथ नगरपालिका के डंपिंग ग्राउंड में भी फेंका जा रहा है। शनिवार की रात में नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में ही जहरीला पानी फेंका जा रहा था कि युवाओं ने उसे पकड़ लिया। करीब सात घंटे की मशक्कत करने के बाद रविवार को टैंकर को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया।

युवाओं का आरोप है कि इस काम में नगर पालिका के कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। उनका कहना है कि डंपिंग ग्राउंड में पानी इसलिए फेंका जा रहा है। बाकी लोगों को ऐसा न लगे कि यहां पर पानी फेंका जा रहा है क्योंकि वहां पर पहले से ही कूड़ा फेंकने से दुर्गंध हर समय उठती रहती है।

गजरौला नगर पालिका के ईओ बृजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण के बारे में जानकारी नहीं है अगर, ऐसा हो रहा है तो वह जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

मंडी धनौरा के उप जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया है कि फोन के माध्यम से मुझे लोगों ने सूचना दी है मामले में जांच कराई जाएगी।