सीतापुरः बच्चा चोर की संदेह में युवक को पीटकर मार डाला
विधान केसरी समाचार
सीतापुर। रामपुर कलां थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि लोगों ने युवक को बच्चा चोर समझकर पीटा था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चाएं हैं।
बिसवां कोतवाली के ग्राम पुरैनीगंज निवासी गोपी गांव के ही प्रदीप ऊदन, महेश और अक्षय के साथ मंगलवार की रात रामपुर कलां थाना क्षेत्र के ग्राम बंभौर गांव की तरफ गए थे। बताया जा रहा है कि यह सभी धनवास नाम के एक पक्षी की तलाश में निकले थे। बंभौर गांव के निकट गोपी और उसके साथी पक्षी की तलाश कर ही रहे थे, इसी बीच बंभौर निवासी मनोज से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही मनोज के कई अन्य साथी मौके पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। बतातें हैं कि मनोज व उसके साथियों ने बच्चा चोर समझकर गोपी व उसके साथियों पर हमला कर दिया। भीड़ इस कदर बढ़ी की लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। हमले में जब गोपी व उसके साथ बेसुध हो गए, तब लोग शांत हुए। तब तक हमले में उदन, प्रदीप और गोपी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। हालांकि इस बीच कुछ ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां भेजा।
सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे गोपी के परिजन प्राथमिक उपचार के बाद गोपी को घर ले गए। घर पर कुछ देर बाद गोपी ंने दम तोड़ दिया। पिटाई से मौत की सूचना बिसवां और रामपुर कला पुलिस को दी गई। गांव पहुंची पुलिस ने गोपी के परिवारजन के बयान दर्ज किए। परिवारजन ने बच्चा चोर समझकर पीटे जाने की बात कही। वहीं, पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है। इस संबंध में रामपुर कलां थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट में एक युवक की मौत हुई है। इस मामले में बंभौर के मनोज और उमेश को गिरफ्तार किया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर बिसवां कोतवाल मनीष सिंह का कहना है कि घटना रामपुर कला इलाके में हुई है। मामले की जांच की जा रही है। गोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।