शेरगढः पिता पुत्र को बनाया बंधक, तमंचे के बल पर ट्राली छोड़ लूट ले गए ट्रैक्टर
विधान केसरी समाचार
शेरगढ़ । बीती रात्रि ट्राली पर पेंट करा कर घर लौट रहे किसान , पिता-पुत्र को तमंचे के बल पर बनाया बंधक ट्राली छोड़ लूट ले गए ट्रैक्टर ,सूचना पर पहुंचे सीओ ने की जांच पड़ताल। थाना क्षेत्र क्षेत्र शीश गढ़ के गांव गुलरिया निवासी चुन्नीलाल बेटा महेंद्र पाल दोनों लोग जादवपुर से ट्राली पर पेंट कराकर नगरिया कला पुल पार करके घर वापस लौट रहे थे। पहले से धाक लगाए बैठे अज्ञात चोरों ने लखीमपुर ,नगरिया कला के बीच एक पॉपुलर के खेत में से निकाल कर आगे से ट्रैक्टर रोक लिया। और तमंचे के बल पर ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली। पिता पुत्र को प्लास्टिक की रस्सी से कस कर पेड़ की जड़ से बांध दिया। पीड़ित ने बताया तीन लोग ट्राली छोड़ ट्रैक्टर को लूट ले गए। और चार लोग अपने चेहरे पर डाटा लगाएं हाथ में तमंचा लिए पीड़ित के आसपास बैठे रहे जुबान निकालने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। पीड़ित ने बताया ट्रैक्टर लगभग दस बजे के आसपास लूट ले गए। और अन्य चार बदमाश पीड़ित के पास से सुबह तीन बजे के समय तक बैठे रहे । दिन निकलते ही रास्ता चलने लगी तो नजर राहगीरों की पड़ी तो ये मुक्त किया। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह शेरगढ़, स्पेक्टर कोतवाल शीशगढ़ अजय पाल सिंह, पुलिस बल के साथ पहुंचे घटना का मौका मुआयना किया। कुछ देर के बाद सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजवीर सिंह पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित से पूछताछ की। किसान के साथ वारदात होने पर जनता में आक्रोश। नगरिया कला, लखीमपुर, कमालपुर, गुलरिया आदि क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस जगह पर पुलिस सहायता केंद्र बनने की मांग की।
मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ पंजीकृत कर लिया है पुलिस टीम बनाकर अज्ञात चोरों की तलाश जारी है। शीघ्र किसान के साथ हुई वारदात का खुलासा होगा
थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह, शेरगढ़