मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ दौरे के दौरान दिखाएं सख्त तेवर, भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं
विधान केसरी समाचार
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ दौरे पर रहे जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सीधा संदेश देते हुए भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने को कहा इस दौरान योगी आदित्यनाथ भाजपा नेताओं को उनकी जिम्मेदारी का अहसास भी करा गए। तय कार्यक्रम के अनुसार ठीक 11 बजे पुलिस लाईन स्थित हैलीपेड पर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ जहां अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों ने सीएम को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उनकी अगवानी करने के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विद्युत मंत्री सोमेंद्र तोमर अन्य विधायक व जिलाधिकारी, नगर आयुक्त समेत सभी अधिकारी पुलिस लाइन में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पुलिस लाइन में नगर निगम की फूल मालाओं से सजी 76 नई डोर टू डोर कूड़ा गाड़ियों, एक मोबाइल काम्पेक्टर और एक रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला सरकारी प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के आगे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नरी सभागार में हर घर तिरंगा, गन्ना भुगतान समेत 15 योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। मेरठ के अलावा मंडल के शेष जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण और छह किसानों को घरौनी वितरित किया।
कमिश्नरी में दो घंटे चलने वाली मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडल के छह जिलों में हुए गन्ना भुगतान का ब्योरा मुख्यमंत्री को बताया जाएगा। अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री स्वनिधि, टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल, जल जीवन मिशन, पीएम आवास, कोरोना टीकाकरण, घरौनी वितरण, आईजीआरएस, रोजगार सृजन, गन्ना मूल्य भुगतान, स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प में मंडल की स्थिति का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रेजेंटेशन में योजनाओं के लाभार्थियों के फोटो भी लगाए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए काम करें कार्य केवल फाइलों में ही ना हो बल्कि उसका सीधा असर जमीन पर दिखना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएं इसके लिए लगातार भारत सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है प्रदेश के चारों कोनो को हाईवे से जोड़ा जा रहा है दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रही है जिससे हजारों लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्रदेश सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद योजना को लागू किया योजना के माध्यम से प्रदेश के उत्पादों को विश्व पटल पर स्थान मिल रहा है भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है यह सब प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही सफल हो पाया है।
गौकशी करने वाले सुधर जाएं वरना होगा ईलाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की गोकशी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश बिल्कुल स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाए। ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत नियम-संगत कार्रवाई की जाए। कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ दौरे पर पहुँचे इस मौके पर उन्होंने यहां मेरठ में चैधरी चरण सिंह विश्वविधालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनाध्स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण तथा भू-स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण किया। कार्यक्रम में विवि से अर्थशास्त्र, पत्रकारिता, सांख्यिकी और कॉमर्स विभाग के छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं मोबाइल वितरण किया।
मेरठ की अपनी पौराणिक व ऐतिहासिक पहचान है
मेरठ में टैबलेट एवं घरौनी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की मेरठ की अपनी पौराणिक व ऐतिहासिक पहचान है। यहां बाबा औघड़नाथ जी का मंदिर केवल एक आस्था का केंद्र नहीं है, बल्कि भारत की आजादी की अलख जगाने वाला, भारत की स्वाधीनता की लौ को आगे बढ़ाने वाला राष्ट्रीय एकीकरण का केंद्र बिंदू भी है।
भारत एक नया भारत बनने की ओर अग्रसर है
छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की ष्पिछले 8 वर्ष के अंदर भारत एक नया भारत बनने की ओर अग्रसर है। डिजिटल इंडिया की क्रांति का लाभ बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग को हो रहा है। मुख्यमंत्री ने सख्ती भरे लहजे में कहा कि महिलाओं को हर हाल में सुरक्षित माहौल दिलवाना भाजपा सरकार का सर्वोपरि एजेंडा है। इसलिए महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रोक लगाने के लिए तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। इनमें विलंब नहीं होना चाहिए। कानून.व्यवस्था के बाद उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें कहा कि सरकारी योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना चाहिए। भाजपा सरकार की प्राथमिकता प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की है। इसमें हम लोग काफी हद तक सफल हुए हैं। आगे भी इसके लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके लिए जरूरी है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उनके लाभार्थियों तक हर हाल में पहुंचना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से जमीनी स्तर पर काम करने की नसीहत दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल,सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई,सांसद कांता कर्दम,विजयपाल तोमर,क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज,मेयर सुनीता वर्मा,राज्यमंत्री दिनेश खटीक,राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, बृजेश सिंह, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, शहर विधायक रफीक अंसारी के अलावा कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण,पीवीवीएनएल एमडी अरविंद मल्लपा बंगारी, नगरायुक्त डॉक्टर अमित पाल शर्मा के अलावा सीडीओ शशांक चैधरी आदि बैठक में उपस्थित रहे।