जालौन: परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई किए पांच ट्रक सीज

विधान केसरी समाचार

जालौन । परिवहन मंत्री द्वारा शुक्रवार को ए आर टी के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। शनिवार को ए आर टी ओ ने 5 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया है तथा उन्हें कोतवाली में खड़ा करा दिया है।शुक्रवार को परिवहन मंत्री दयाशकंर सिंह द्वारा ओवरलोडिगं के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा शिथिलता बरतने पर नाराजगी जताई थी तथा इटावा ए आर टी ओ के खिलाफ कार्रवाई की थी। मंत्री की कार्रवाई का असर शनिवार को देखने को मिला परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार को ओवरलोडिगं के खिलाफ अभियान चलाया। आर आई उमेश कुमार ने शनिवार को जालौन उरई मार्ग पर पत्थर के 5 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया है। परिवहन विभाग की टीम ने पकड़े गये 5 ट्रकों को पकड़ कर कोतवाली में खड़ा करा दिया है। आर आई उमेश कुमार ने बताया उन्होंने 5 पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है जिन्हें कोतवाली में खड़ा कराया है।