हरदोई: बदलते मौसम में वायरस फीवर से लोग परेशान, अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की भीड़

विधान केसरी समाचार

पाली/हरदोई । बदलते मौसम में वायरल फीवर के मरीजों की काफी भीड़ सोमवार को पाली पीएचसी पर देखने को मिली।वायरल फीवर के प्रकोप से लोग परेशान हो रहे हैं अस्पताल में मरीजों को देख रहे डॉ सुजीत कुमार से वायरल फीवर के प्रकोप के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बदलते मौसम व वायरल फीवर से खासकर उन रोगियों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए जोकि पहले से हाइपर टेंसन, मोटापा ,दिल,किडनी, लीवर आदि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। वायरस द्वारा फैलने वाला बुखार ही वायरल की श्रेणी में आता है। ओपीडी में प्रतिदिन खांसी ,जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पाली नगर में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा है।

मच्छरों का प्रकोप भी वायरल जैसे बुखार के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण बना हुआ है। वैसे वायरल फीवर जांच से ही पता चल सकता है। वायरल फीवर आमतौर पर इस सीजन में काफी जोर पकड़ता दिखाई देता है यदि मरीज लक्षण अनुसार दवाइयों का सेवन करें तो 5 से 6 दिन में बुखार ठीक हो सकता है। इस समय रोगी जुकाम, सिरदर्द,बदन दर्द व बुखार से ग्रस्त हैं। गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। अधिकतर लोग डॉक्टर की परामर्श के बिना ही दवा का उपयोग कर रहे हैं। इससे शरीर के अंगों पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में पीड़ित को अनुभवी डॉक्टर की सलाह से ही दवाओं का सेवन करना चाहिए ठंडे और बाहरी खानपान से परहेज करें।